बोकारो जिला के जैनामोड़ स्थित बढ़ते कदम फाउंडेशन के कार्यालय में बढ़ती ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए जरूरतमंद और निराश्रय लोगों की सहायता के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के निदेशक कृष्णा दत्ता द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर निदेशक कृष्णा दत्ता ने कहा कि बढ़ते कदम फाउंडेशन हमेशा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए तत्पर रहा है। कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों को राहत पहुँचाना हमारा सामाजिक दायित्व है, और इसी भावना के साथ यह पहल शुरू की गई है।
कार्यक्रम के अंतर्गत जैनामोड़ स्थित फाउंडेशन कार्यालय से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर निराश्रय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुँचाई जा सके।
बढ़ते कदम फाउंडेशन का उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना ही नहीं, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करना भी है। फाउंडेशन भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करता रहेगा।




